Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के कॉलेजों में स्नातक छात्रों की परीक्षा पर संकट

Moradabad: मुरादाबाद के कॉलेजों में स्नातक के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के सामने अधूरी तैयारी के ही परीक्षा देने की स्थिति बन रही है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कॉलेजों में स्नातक के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के सामने अधूरी तैयारी के ही परीक्षा देने की स्थिति बन रही है। जिले के कुछ कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो कुछ में चल रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को आगामी दो महीने में दो परीक्षाएं देनी होंगी, जब कि इस बीच दिवाली समेत अन्य अवकाश भी हैं।

दो महीने बाद सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी

केजीके पीजी कॉलेज, हिंदू पीजी कॉलेज, एमएच कॉलेज समेत जिले के अन्य महाविद्यालयों में स्नातक के पांचवें और तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं। अभी तक छात्र-छात्राओं ने 20 से 25 दिन ही पढ़ाई की है। दो महीने बाद सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, तब तक परीक्षा की तैयारियां पूरी होने की संभावना कम है।

छात्रों का कहना है कि नियमित कक्षाएं न चलने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। केजीके कॉलेज में पढ़ने वाले रोहन ने बताया कि एक महीने से कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक ठीक से कक्षाएं नहीं चल पाई हैं। अगर इसी तरह कक्षाएं चलेंगी तो दो महीने बाद होने वाली परीक्षा में समस्या का सामना करना पड़ेगा।

केजीके महाविद्यालय में 12 शिक्षकों को चार साल बाद भी स्थाई नियुक्ति नहीं दी गई है। इसके कारण कई शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई है। शिक्षकों ने बताया कि निदेशालय से स्थाई करने के लिए पत्र जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्थाई नहीं किया गया है।

Advertisment

केजीके पीजी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. अजय सिंह ने कहा कि अगस्त से कक्षाएं चलनी शुरू हो गई हैं। बीच में परीक्षाएं और अवकाश हो जाने से कम कक्षाएं चली हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि नवंबर के लास्ट तक पूरा सिलेबस कंपलीट करा दिया जाए।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment