Advertisment

मुरादाबाद कमिश्नर का आदेश, बाजारों में बने बेबी फीडिंग रूम

मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में एसपीवी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें मंडलायुक्त ने शहर के मुख्य बाजारों में बेबी फीडिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए।

author-image
Anupam Singh
एडिट
िह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में एसपीवी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई, जिसमें मंडलायुक्त ने शहर के मुख्य बाजारों में बेबी फीडिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। महिलाओं को भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों को फीडिंग कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। करूला नाले का कार्य बरसात से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन नाले की लंबाई बढ़ाए जाने पर छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। अधूरे पड़े प्रोजेक्टों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 

ई-कियोस्क एवं कॉमन फैसिलिटी ब्रास फरनेस सेंटर अतिशीघ्र शुरू

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए ई-कियोस्क एवं कॉमन फैसिलिटी ब्रास फरनेस सेंटर को रेवन्यू के आधार पर शुरू कराएं। स्मार्ट पार्किंग के लिए जारी एलओए का अनुमोदन प्रदान करते हुए परियोजना को शीघ्र ही जनमानस के उपयोग हेतु प्रयोग में लाए जाने को कहा। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं के स्थल के आसपास ग्रीनरी के साथ कवर किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी के फुटपाथों को हर हाल में कन्जेशन मुक्त कराया जाए। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहर में सौंदर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत स्ट्रीट वॉल पेन्टिंग के कार्य को नगर निगम के साथ कराए जाने को कहा। महापुरुषों के कोड का उल्लेख किया जाए। 

डॉक्टर अलका सिंह बनी निदेशक

Advertisment

बैठक में मडलायुक्त द्वारा अनुभव सिंह उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण व डाक्टर अलका सिंह संयुक्त निदेशक आरसीयूईएस लखनऊ को कम्पनी के निदेशक नियुक्त किए जाने का अनुमोदन किया। बैठक में नगर आयुक्त व सीईओ दिव्याशुं पटेल, अपर नगर आयुक्त व एडिश्नल सीईओ अतुल कुमार, संयुक्त निदेशक अलका सिंह, टाउन कंट्री प्लानिंग विवेक भास्कर, जनरल मैनेजर तकनीकी एके मित्तल सहित अन्य रहे। 

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment