Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता हाजी सगीर सईद खान ने तौकीर रजा के पक्ष में दिए बयान के बाद माफ़ी मांगी

Moradabad: हाजी सगीर सईद खान ने फेसबुक पेज पर तौकीर रजा के समर्थन में पोस्ट किया। इसमें उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा की। भाजपा और आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया था

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कांग्रेस नेता हाजी सगीर सईद खान को बरेली में हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा का समर्थन करना भारी पड़ गया l जेल जाने के डर से उन्होंने माफी मांगते हुए अपना वीडियो वायरल किया है। फिर भी गलशहीद पुलिस ने उनको चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

भाजपा और आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया था

दरअसल बरेली में मौलाना तौकीर रजा से जुड़े लोगों पर कारर्वाई शुरू होने की जानकारी मिलने पर जिले के कांग्रेस नेता सगीर सईद काफी उत्तेजित गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और फेसबुक पेज पर तौकीर रजा के समर्थन में पोस्ट किया। इसमें उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा की। भाजपा और आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोलने का आह्वान किया था।

इस बीच कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया था। कांग्रेस नेता से पोस्ट के बारे में पूछताछ करते हुए मंगलवार को पुलिस उनके घर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेता ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। इस मामले में पुलिस के समक्ष माफी का वीडियो अपलोड किया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। कांग्रेस नेता हाजी सगीर का कहना है कि अब सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलना मुश्किल हो गया है।

भाजपा और बजरंग दल के लोग मनमर्जी कर रहे हैं। लोगों के घर उजाड़े जा रहे हैं। इसी कारण वह काफी व्यथित होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। सगीर सईद पूर्व में मुरादाबाद से मेयर पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं लेकिन अब वीडियो में योगी सरकार से हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांग रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment
Advertisment