Advertisment

Moradabad: कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर को किया याद

जिला कांग्रेस कमेटी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

author-image
Anupam Singh
कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गुरहट्टी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सोमवार को सभी पदाधिकारी एकत्र हुए। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई। 37 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

यह भी पढ़ें: मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते

पिछले वर्ष भारत रत्न से किया सम्मानित

इस दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के द्वारा बिहार के लिए किए गए विकास के कार्यों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन, सामाजिक,राजनीतिक व शैक्षिक दशा को सुधारने में उनका अहम योगदान है। इस वजह से उन्हें राजनीति में जननायक का दर्जा प्राप्त है।कहा कि उनकी उल्लेखनीय  देश सेवा के चलते ही पिछले वर्ष उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे

श्रद्धांजलि सभा में यह लोग रहे मौजूद

Advertisment

श्रद्धांजलि सभा में अफजल साबरी,भयंकर सिंह बौद्ध, मौहतसिम मुख्तार,बब्बन खां,राजेंद्र वाल्मीकि,बन्ने पहलवान,सबा सैफी,गुड्डे भाई,अनवर अली, मौ.नाजिम,गौरव त्रिवेदी,मंगल सेन आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात

Advertisment
Advertisment