/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/ijk-2025-08-19-16-12-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान विवाद हो गया। यह शोभायात्रा कंजरी सराय स्थित पंचायती मंदिर से निकाली गई थी, जो गुरहट्टी, गंज बाजार, बुध बाजार, जीएमडी रोड होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु झूमते-गाते भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगा रहे थे, लेकिन जब शोभायात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंची तो डीजे की तेज आवाज को लेकर झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों ने आपत्ति जताई।
डीजे की तेज आवाज को लेकर झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों ने आपत्ति जताई
आपत्ति जताने वालों में अर्जुन, सोनू और संजय सहित अन्य युवक शामिल थे। उन्होंने डीजे की तेज आवाज को लेकर नाराजगी जताई और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं।
इस घटना में योगेश यादव, अमन रस्तौगी, यशु सहित अन्य लोग घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार