Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद मंडल ने राजस्व वसूली में मारी बाजी, 9.64 करोड़ की वसूली, 20 बड़े बकायेदारों की सूची जारी

Moradabad: प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार और टीम की सराहना की। मुरादाबाद जनपद मंडल में पहले स्थान पर रहा, जबकि बिजनौर की स्थिति कमजोर रही।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  संभागीय परिवहन विभाग मुरादाबाद ने वर्ष 2025-26 में अब तक 9 करोड़ 64 लाख रुपये की राजस्व वसूली की है, जो पिछले साल की तुलना में 7% अधिक है। यह उपलब्धि मुरादाबाद मंडल को प्रदेश में तीसरे स्थान पर लाती है।

Advertisment

मंडल के 20 बड़े बकायेदारों की सूची जारी

प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार और टीम की सराहना की। मुरादाबाद जनपद मंडल में पहले स्थान पर रहा, जबकि बिजनौर की स्थिति कमजोर रही। आयुक्त ने बिजनौर में तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। आरटीओ राजेश कुमार ने बताया कि मंडल के 20 बड़े बकायेदारों की सूची जारी की गई है, जिन पर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। इनमें रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज चंदौसी, एमएस रैम केयू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, वेव एग्रो ऑयल और वली ब्रदर्स समेत कई नाम शामिल हैं।

परिवहन विभाग प्रवर्तन कार्रवाई, तकनीकी निगरानी और पारदर्शिता बढ़ाकर राजस्व वसूली को और मजबूत करने में जुटा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा

यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों में बिजली के बकाया बिल पर सख्ती

Advertisment
Advertisment