/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/hfth-2025-09-18-10-28-00.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के अगवानपुर में एक डॉक्टर से प्लॉटिंग के नाम पर 43.77 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप मौजूदा चेयरमैन गुलरेज और उसके सहयोगी दानिश पर लगे हैं। एडीजी बरेली जोन के आदेश पर मुरादाबाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि दानिश ने कृषि भूमि की प्लॉटिंग में हिस्सेदारी का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 43.77 लाख रुपये ले लिए
पीड़ित डॉ. संजीव कुमार आशियाना कॉलोनी, सिविल लाइंस, मुरादाबाद के निवासी हैं। आरोप है कि दानिश ने कृषि भूमि की प्लॉटिंग में हिस्सेदारी का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 43.77 लाख रुपये ले लिए। इसके लिए कचहरी में एग्रीमेंट भी कराया गया, लेकिन न प्लॉटिंग हुई और न ही रकम वापस मिली। रकम मांगने पर आरोपियों ने डॉ. संजीव को जान से मारने, क्लिनिक में आग लगाने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी संगठित गिरोह के माध्यम से लोगों को झांसा देकर ठगी करते हैं।
पीड़ित ने एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा से लिखित शिकायत की थी। एडीजी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गुलरेज (अगवानपुर चेयरमैन) और दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)