Advertisment

Moradabad: सावन की फिज़ा में भीगा मुरादाबाद, दिनभर रह सकते हैं बादल

Moradabad: श्रावण मास के दूसरे मंगलवार की सुबह मुरादाबादवासियों की आंखें घने बादलों और हल्की फुहारों के बीच खुलीं। आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादल और हवाओं की मद्धिम रफ्तार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।

author-image
shivi sharma
1000421076

मौसम Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता श्रावण मास के दूसरे मंगलवार की सुबह मुरादाबादवासियों की आंखें घने बादलों और हल्की फुहारों के बीच खुलीं। आसमान में उमड़ते-घुमड़ते बादल और हवाओं की मद्धिम रफ्तार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है।

तापमान बढ़कर 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि दोपहर में तापमान बढ़कर 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बावजूद आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, जिससे उमस से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह बिना जरूरत के खुले आसमान में न निकलें और बारिश की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

शहर में कांवड़ यात्रा भी जारी है, ऐसे में मौसम में बदलाव का सीधा असर श्रद्धालुओं की यात्रा पर भी पड़ सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कई कांवड़ मार्गों पर अलर्ट जारी किया है और टेंटों में बारिश से बचाव के इंतज़ाम किए हैं।

यह भी पढ़ें:युवती को घर में अकेला देख दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:जोया टोल प्लाजा पर फास्टैग विवाद टोलकर्मियों ने चार युवकों को पीटा, कार मालिक का कंधा टूटा, 15 पर मुकदमा

यह भी पढ़ें:श्रवण के पहले सोमवार पर भोले के भक्तों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें: ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन गिरने से किसान के तीन पशुओं की मौत, गांव में हड़कंप

Advertisment
Advertisment