Advertisment

Moradabad: डीडी और डीएचओ भिड़े, जांच समिति ने दोनो को हटाया

रविवार को छह बिंदुओं में से छजलैट ब्लॉक के कई गांवों में मधुमक्खी पालन के लिए दी गई अनुदान की धनराशि को लेकर जांच की जा रही थी।जांच मे कई गांवों में पुराने डिब्बे पाए गए जबकि डिब्बों को लेकर इस वर्ष अनुदान की धनराशि देने का आरोप है।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो

फोटो: जांच करती टीम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जिला उद्यान अधिकारी पर लगे आरोपों को लेकर चल रही जांच के दूसरे दिन जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ और शिकायतकर्ता के रूप में मौके पर मौजूद उप निदेशक उद्यान पूजा सक्सेना की सही और गलत को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई। खुद को सही साबित करने के लिए वीडियो बना रही उपनिदेशक उद्यान और डी एच ओ को जांच समिति ने जांच से हटा दिया है। रविवार को 6 बिंदुओं पर छजलैट ब्लॉक के कई गांवों में मधुमक्खी पालन के लिए दी गई अनुदान की धनराशि को लेकर जांच की जा रही थी।जांच मे कई गांवों में पुराने डिब्बे पाए गए जबकि डिब्बों को लेकर इस वर्ष अनुदान की धनराशि देने का आरोप है। 

मधुमक्खी पालन योजना की लाभार्थी के यहां हुई बहस

उप निदेशक उद्यान पूजा के द्वारा डी एच ओ बैजनाथ पर योजनाओं के अनुदान की धनराशि ,टेंडर, पेड़ों के कटान व मधुमक्खी पालन के अनुदान राशि में गड़बड़ी की आरोप में जांच समिति के अध्यक्ष निदेशालय से आए संयुक्त निदेशक राजीव वर्मा और डिप्टी डायरेक्टर विजय चंद, उपायुक्त स्वरोजगार आर पी भगत रविवार को छजलैट ब्लॉक के गांव धर्मपुर योजना के लाभार्थी किसान कुसुम देवी के घर पहुंचे। जहां समिति किसान कुसुम से मधुमक्खी पालन के लिए इस वर्ष मिले अनुदान से लिए गए नये बॉक्स के बारे में जानकारी कर रहे थे।

खाली मिले डिब्बे,एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू

Advertisment

कुसुम ने बताया कि वह 20 वर्ष से काम रही है उसके डिब्बे पुराने है। तभी उसके पति ने कुछ डिब्बे नये खरीदने की बात कही,इस दौरान उपनिदेशक उद्यान और डीएचओ दोनों मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मोढ़ी हजरतपुर गांव शीशराम के किसान के घर गए तो वहां डिब्बे में खाली मिले। उसके बाद दोनों उपनिदेशक और डी एच ओ दोनों जांच के दौरान लाभार्थी के अपने अपने मुताबिक एक दूसरे को गलत साबित करने लिए वीडियो बनाने लगे। जिसको लेकर दोनों में भिड़ंत हो गई। इसी के चलते कई घंटे जांच कार्य प्रभावित रहा। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे।काफी देर बाद भी जब दोनों शांत नहीं हुए तक जांच समिति ने दोनों को जांच से हटा दिया है। 

दोनों को जांच समिति से हटाया गया

राजीव वर्मा संयुक्त निदेशक निदेशालय ने बताया कि जो आरोप जिला उद्यान अधिकारी पर लगे है। दो दिन की जांच में अभी तक जो साक्ष्य मिले हैं वह जांच रिपोर्ट में अंकित किए गए है। जांच 6 बिंदुओं पर होनी है जिसके लिए आज भी अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता के रूप में उप निदेशक और डी एच ओ दोनों  साथ में मौजूद थे। कार्यशैली की जांच के दौरान खुद के पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया गया। जिसको लेकर दोनों लाभार्थी की खींचतानी कर अपने पक्ष में वीडियो बनाकर लाभार्थी का बयान रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे। जिसको लेकर  दोनों आपस में भिड़ गए। दोनों को जांच टीम से हटा दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, सात घंटे में निपटे 1 लाख 96 हजार 507 केस

यह भी पढ़ें: Moradabad: नशे में धुत भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री ने वर्तमान मंडल मंत्री को जड़े थप्पड़,बीच बचाव कराने आए मंडल अध्यक्ष से भी अभद्रता

यह भी पढ़ें: Moradabad: सदर तहसील के कर्मचारी ने दफ्तर में खाया ज़हर, उत्पीड़न के आरोप, हालत गंभीर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: जीएसटी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए सफेदपोशों का सहारा ले रहा नोमान मंसूरी,मंच कर रहा सांझा

moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment