Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद दशहरा 2025: ट्रैफिक निर्देश, वनवे कपूर कम्पनी पुल, माल गोदाम प्रतिबंध; ये है मुरादाबाद में रूट डाइवर्जन प्लान

Moradabad: मुरादाबाद में आज दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर में मेले के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में  आज यानी  2 अक्टूबर 2025 को दशहरा पर्व के अवसर पर शहर के रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर में मेले के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पैदल यात्री और वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि पर्व के दौरान यातायात सुचारू रूप से चले।

मेला समाप्त होने के बाद रामलीला ग्राउंड की ओर से कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ वनवे व्यवस्था लागू रहेगी

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि दोपहर 2 बजे से मेले के समाप्ति तक केवल पैदल यात्री कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर पहुंच सकेंगे। यह मार्ग वनवे रहेगा। मेला समाप्त होने के बाद रामलीला ग्राउंड की ओर से कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ वनवे व्यवस्था लागू रहेगी। चौधरी चरण सिंह चौक से आने वाले सभी वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे और मंडी समिति में स्थित पार्किंग में ही वाहन पार्क करेंगे। 

आज दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

वहीं, रामलीला कमेटी द्वारा जारी वाहन पास वाले वाहन पुतली घर तिराहे होते हुए सीधे रामलीला ग्राउंड पहुंच सकेंगे। एसपी ट्रैफिक ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझौली चौराहा और बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड की ओर नहीं जाएंगे। माल गोदाम के वाहनों का संचालन आज  दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नो-एंट्री रूट रात 11.30 बजे लागू होगा और 3 अक्टूबर को रात 2 बजे तक खुलेगा। इसके अलावा, मुरादाबाद आने वाले रोडवेज और प्राइवेट बसों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisment

बिजनौर और कांठ की बसें पीवीआर चौराहा तक जाएंगी, कांशीपुर, टांडा और बाजपुर की बसें काशीपुर तिराहा तक, रामपुर/बरेली की बसें हनुमान मूर्ति तक और सम्भल/दिल्ली/बिलारी की बसें आजादनगर मोड़ तक सीमित रहेंगी। सभी बसें मेले के समाप्त होने तक वहीं से सवारी भरकर वापस जाएंगी। उन्होंने बताया कि, जरूरत के मुताबिक रूट डाइवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment