/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/fe2-2025-11-13-09-06-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के निर्यातकों को अमेरिका में शटडाउन खत्म होने से राहत मिलने की उम्मीद है। अमेरिका द्वारा ड्यूटी कर 25% से घटाकर 15% करने की संभावना है, जिससे मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात बढ़ सकता है। मुरादाबाद से हर साल 10,437 करोड़ रुपये का हस्तशिल्प उत्पाद निर्यात होता है, जिसमें 60% निर्यात अकेले अमेरिका को होता है I
शटडाउन खत्म होने की सूचना पर निर्यातकों में खुशी है
निर्यातकों ने बताया कि 2025 में मुरादाबाद से अमेरिका के लिए निर्यात निराशाजनक रहा है। अमेरिका से बड़े आर्डर नहीं मिले हैं। लेकिन अगर अमेरिका में शटडाउन खत्म होता है तो आगामी वर्ष में निर्यातकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। शटडाउन खत्म होने की सूचना पर निर्यातकों में खुशी है। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से पिछले तीन महीने में 30 प्रतिशत हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात घटा।
नवंबर महीने के अंतर तक अमेरिका की ओर से एक बड़ा फैसला आने की संभावना है
यदि शटडाउन हटता है और ड्यूटी कर 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत की जाती है तो निर्यातकों का राहत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। एमएचईए प्रेसिडेंट नावेद उर रहमान ने बताया कि नवंबर महीने के अंतर तक अमेरिका की ओर से एक बड़ा फैसला आने की संभावना है। अगर फैसला निर्यातकों के हित में होता है तो आगामी वर्ष में इसका लाभ जरूर मिलेगा। जिले के उन निर्यातकों को भी फायदा मिलेगा, जिन्हें अमेरिका से छोटे आर्डर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:ठण्ड बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ा; ओपीडी में लगी मरीजों की लम्बी लाइन
यह भी पढ़ें:मां-बेटे की हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास; 50 - 50 हजार रूपये का लगाया जुर्माना
यह भी पढ़ें: गोकशी के तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा जेल
यह भी पढ़ें: बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाया ब्याज पर 100% माफी और मूल धनराशि पर 25% तक छूट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us