/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/muradabad-police-2025-09-23-13-20-02.jpg)
कोतवाली ठाकुरद्वारा। Photograph: (ybn)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पिता ने तीन महीने तक बेटी का यौन शोषण किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। जब बेटी गर्भवती हो गई, तब इस मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मैं हवस में अंधा हो गया था मुझे सजा दो। मुझे जेल भेज दो
आरोपी पिता ने पुलिस के सामने अपनी करतूत को स्वीकार करते हुए कहा, "मैं हवस में अंधा हो गया था। मुझे सजा दो। मुझे जेल भेज दो। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिता ने उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था और बच्चों को अपने पास रख लिया था। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता ने उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और गर्भवती होने पर उसने अपनी मां को इस बारे में बताया।
थाना प्रभारी ठाकुरद्वारा संजय कुमार पांचाल ने बताया- पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने रेप की बात कबूल करते हुए अपनी करतूत पर अफसोस जाहिर किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस पीड़िता का अल्ट्रासाउंड और दूसरी मेडिकल जांचें कराएगी। आरोपी का DNA सैंपल भी लिया जाएगा, ताकि उसे कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामलीला का मंचन: सीता स्वयंवर में भगवान राम ने उठाया शिव धनुष
यह भी पढ़ें: ऑटो ई-रिक्शा चालकों ने बस स्टैंड मुंशी पर लगाया मारपीट और गाली-गलौज का आरोप