/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/L7G9at1wCrDMyjG7HxLJ.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। लोक सेवा दिवस के अवसर पर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव को सुगम्य पुस्तकालय की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसके बाद से मुरादाबाद में खुशी की लहर है। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने इसे 25 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों के लिए गर्व का क्षण बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिविल सेवा दिवस के अवसर पर मुरादाबाद जनपद को दिव्यांगजन सुगम्य पुस्तकालय पहल के लिए नवाचार श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया जाना पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात है।
दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान समाज के प्रत्येक वर्ग तक ज्ञान की सहज और समान पहुंच सुनिश्चित करने की उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता की एक झलक है। यह पहल न सिर्फ दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक है, बल्कि उन्हें नई आशा और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करती है। मुख्यमंत्री ने इस सराहनीय कार्य के लिए मुरादाबाद प्रशासन, पुस्तकालय टीम और जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफलता अन्य जनपदों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। आज कमिश्नर मुरादाबाद के द्वारा प्रेसवार्ता करके जानकारी दी गई। कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि ये संगठित टीम का ही फल है। आज मुरादाबाद का नाम देश में रोशन हुआ है।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार