/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/1004899039-2025-08-19-15-24-30.jpg)
पुलिस गिरफ्त में आरोपी, चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बाल अपचारी को भी निगरानी में लिया गया है। इनके पास से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया है।
मुरादाबाद के अलग-अलग थानों में एक दर्जन
गिरफ्तार आरोपियों में नदीम उर्फ डॉक्टर पुत्र महबूब अली निवासी जयन्तीपुर पुरानी आबादी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद, जबकि, दूसरा आरोपी साकिब उर्फ भूरा पुत्र मौ० जावेद निवासी मीना नगर जयंतीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद और एक बाल अपचारी शामिल है। इनके पास से स्पलेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21CM-4609, स्लेंडर प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21AU-2576, HF DELUXE रजिस्ट्रेशन नंबर UP 22 AJ 6320, पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21-AR-3850, हीरो स्पलेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21-AQ-3581, हीरो स्पलेंडर प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21-AP-6677 और हीरो स्पलेंडर प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर UP-21-CM-4396 बरामद हुई हैं।
पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बताया कि, पकड़े गए दोनों आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जबकि, बाल अपचारी पर मुरादाबाद के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। पुलिस ने इनके पास से चार अलग-अलग थानों से चोरी की है सात मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि, नदीम उर्फ डॉक्टर और साकिब उर्फ भूरा दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अन्य अपराध शामिल हैं। बाल अपचारी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई जो चोरी की हुई मोटरसाइकिल खरीदते या मोटरसाइकिल के पार्ट्स को बेचा करते थे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम
यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान
यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार