Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने किया प्रताड़ित: पति ने दिया तीन तलाक, 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि पति हसमत अली, ससुर शरीफ अली, जेठ अकरम अली, जेठानी शगुफ्ता, देवर शहजाद अली और ननद शाइस्ता लगातार मारपीट और गाली-गलौज करते रहे तथा पिता की जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाते रहे।

author-image
Abdul Wajid
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता: मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव अकबरपुर सियान निवासी महिला मैसर जहां ने एसएसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शिकायत पत्र में बताया कि उसकी शादी 24 सितंबर 2020 को हसमत अली निवासी ग्राम मानपुर थाना बिलारी से हुई थी। शादी के बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे ताने देने लगे और गालियां देने लगे।

ससुराल पक्ष के लोग दबंग किस्म के हैं

पीड़िता का आरोप है कि पति हसमत अली, ससुर शरीफ अली, जेठ अकरम अली, जेठानी शगुफ्ता, देवर शहजाद अली और ननद शाइस्ता लगातार मारपीट और गाली-गलौज करते रहे तथा पिता की जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाते रहे। विरोध करने पर पति हसमत अली ने उसे अपमानित करते हुए 10 मई 2025 को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद भी महिला ने कई बार ससुराल जाने की कोशिश की, लेकिन 17 मई 2025 को तहेरे ससुर के इंतकाल पर पहुंचने पर भी उसे धक्के मारकर निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग दबंग किस्म के हैं और बहुओं को प्रताड़ित कर निकाल देना इनके लिए आम बात है।

पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने रिपोर्ट के आदेश दिए। महिला थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पति हसमत अली, ससुर शरीफ अली, जेठ अकरम अली, जेठानी शगुफ्ता, देवर शहजाद अली और ननद शाइस्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

Advertisment

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment