Advertisment

Moradabad: खुद को भगवान कल्कि अवतार बताने वाले मुरादाबाद के आईपीएस रोहन झा नप गए

खुद को कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने वाले और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने वाले ट्रेनी आईपीएस रोहन झा को मुरादाबाद से हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

author-image
Anupam Singh
आईपीएस
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

खुद को कल्कि अवतार बताकर चूहों की बलि देने वाले और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने वाले ट्रेनी आईपीएस रोहन झा को मुरादाबाद से हटा दिया गया है। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने उनकी भूमिका की जांच पूरी करके रिपोर्ट एडीजी के जरिये मुख्यालय भेज दी है, इसके आधार पर ही डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर लिया है।

चूहों की गर्दन काटकर जीवित करने का करते थे दावा

26 जनवरी के आसपास मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा खासी चर्चा में रहे थे। उनकी अजीबोगरीब हरकतों ने साथियों व अधीनस्थों को सकते में डाल दिया था। वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने लगे थे। वह कभी परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते थे तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे जीवित करने का दावा करते थे। 

Advertisment

वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ अधिकारी तक रोहन के बदले स्वभाव से हैरत में थे। आम दिनों में सामान्य रहने वाले रोहन झा के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी उनके अचानक बदलने वाले स्वभाव से हैरत में थे। मीडिया के जरिये इस तरह की खबरें आने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने ईमानदार व निष्पक्ष छवि के लिए चर्चित बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को रोहन झा प्रकरण की जांच सौंपी थी।

यह भी पढ़ें:  यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे

डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध

Advertisment

अनुराग आर्य ने मुरादाबाद आकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए जिनमें रोहन झा इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एसएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद डीजीपी को भिजवा दी। बताया जा रहा है कि रोहन झा के अवकाश पर होने की वजह से उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। इसलिए फिलहाल अनुराग आर्य ने अंतरिम जांच रिपोर्ट ही भेजी है। रोहन झा का बयान दर्ज कर इसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। अंतरिम जांच में आरोपों की पुष्टि होने की वजह से डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

आईये जानते हैं, कौन हैं रोहन झा 

Advertisment

रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उनका घर फिलहाल दिल्ली में है। उनके पिता व परिवार के कई लोग आईएएस अधिकारी रहे हैं, जो बिहार सरकार में उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अपने परिवार में रोहन झा पहले आईपीएस हैं। उनका जन्म 20 अप्रैल 1992 को हुआ था। उन्होंने गणित से बीएससी तक की पढ़ाई की। इसके बाद ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया। 

यह भी पढ़ें: Heinous Crime, मुरादाबाद में 22 करोड़ के लिए निर्यातक पति की हत्या कराई, 10 दिन बाद कब्र से निकलेगी लाश!

मुरादाबाद में 2024 में हुई थी तैनाती

मुरादाबाद में आईपीएस रोहन झा की तैनाती 2 सितंबर 2024 को हुई थी। पिछले दिनों उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया। डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज गोबू ने 10 जनवरी को रोहन झा व उनके बैच के तीन अधिकारियों के कंधे पर रैंक प्रतीक लगाया था।

Advertisment
Advertisment