Advertisment

Moradabad: धूप-उमस से बेहाल मुरादाबाद, वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब

Moradabad: मुरादाबाद में गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार से लेकर अगले कुछ दिन तक शहरवासियों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा।

author-image
shivi sharma
मुरादाबाद का मौसम

मौसम

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद में गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार से लेकर अगले कुछ दिन तक शहरवासियों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

दोपहर की धूप फिर से तपिश बढ़ा देगी

शनिवार और रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हवा में नमी अधिक रहने के कारण उमस भी महसूस की जाएगी। रविवार की सुबह हल्की हवा चल सकती है, लेकिन दोपहर तक धूप फिर से तपिश बढ़ा देगी।

19 जून को हो सकती है बूँदाबाँदी

हालांकि, राहत की उम्मीद गुरुवार को जताई जा रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 19 जून को सुबह के समय बारिश और गरज-चमक के साथ बूँदाबाँदी हो सकती है। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शादी के जश्न के बीच चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर

Advertisment

यह भी पढ़ें:हाइटेक पुलिस के साथ हाइटेक हुए बदमाश, बदला जुर्म करने का तरीका

यह भी पढ़ें:आयुष्मान योजना के नाम पर सरकारी खजाने में सेंधमारी,जांच की जद में आए कई अस्पताल

यह भी पढ़ें:महिला की हत्या से सनसनी, मौके से चाकू और अवैध तमंचा बरामद

Advertisment
Advertisment