/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/fhfghzdh-2025-09-01-21-47-26.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिला कृषि अधिकारी डा0 राजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रचार कार्यक्रम 2025-26 योजना के अंतर्गत“ दलहनी फसल, जिसमें चना 16 किग्रा, मटर 20 किग्रा एवं मसूर 8 किग्रा मात्रा के बीज की मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषक 25 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन लाॅटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा
ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषकों को चना, मटर एवं मसूर बीज मिनी किट आवेदन अवधि में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लाॅटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगी। चयनित कृषकों को ई पाॅस मशीन के माध्यम से संबंधित विकास खण्ड के राजकीय कृषि निवेश बीज भण्डार से चना, मटर एवं मसूर बीज की मिनी किट वितरित की जाएगी। इच्छुक कृषक निःशुल्क चना, मटर एवं मसूर बीज मिनी किट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल https://gridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 25 सितम्बर 2025 तक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म: आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 95,712 अभ्यर्थी, पेट परीक्षा देंगे; डीएम ने रेलवे डीआरएम को ट्रेन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 1000 ड्रोन के जरिए आसमान को रोशनी से सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानो को गन्ने की फसल को बीमारी से बचाने के सुझाव दिए