/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/image-2025-09-17-09-21-56.jpeg)
Photograph: (moradavad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद एमडीए बोर्ड की बैठक 23 सितंबर को होगी। इसमें गोविंदपुरम और सहयाद्रि योजना के मूल्यों को तय करने के साथ रेरा में पंजीकरण पर भी चर्चा होगी। एमडीए के अधिकारी बोर्ड बैठक को लेकर आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं। गोविंदपुरम योजना और सहयाद्रि योजना को रेरा में पंजीकरण के लिए स्वीकृति लेना है। दोनों योजनाओं के लिए पर्याप्त जमीन एमडीए ने खरीद ली है।
एमडीए ने सरकारी जमीन को भी अपने नाम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सहयाद्रि योजना के लिए शासन से भी जमीन ली गई है। रेरा ने शर्त रखी है कि एमडीए के नाम पूरी जमीन होने पर ही पंजीकरण की स्वीकृति दी जाएगी। दूसरी संस्था की जमीन पर एमडीए को रेरा में पंजीकरण की स्वीकृति नहीं मिलेगी। इसी कारण एमडीए ने सरकारी जमीन को भी अपने नाम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बोर्ड से भी इस मामले में संस्तुति ली जाएगी। एमडीए अक्तूबर में दोनों योजनाओं को लॉच करने की योजना बना रहा है। इस कारण दोनोंं योजनाओं के रेट पर भी चर्चा होगी। एमडीए ने शहर के बाहर सुंदरीकरण की योजना तैयार की है।
अभी एमडीए की तरफ से कोई एजेंडा की कॉपी नहीं मिली है।
एमडीए सचिव अंजूलता का कहना है कि अभी विभागीय स्तर पर बैठक के लिए तैयारी चल रही है। एमडीए बोर्ड के सदस्य राजू कालरा का कहना है कि बोर्ड की बैठक तय है लेकिन अभी एमडीए की तरफ से कोई एजेंडा की कॉपी नहीं मिली है। अभी एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए लखनऊ गए हैं। उनके वापस लौटने पर ही एजेंडा तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली