/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/G7rvMvI7cPxX0woUrjiY.jpg)
वीसी अनुभव सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करती एमडीए की टीम।
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अमरोहा जिले के थाना गजरौला में निर्माणाधीन अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर कहीं पर मानचित्र के विपरीत निर्माण का होना पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आईएएस अनुभव सिंह को अवैध निर्माण के बारे में अवगत करवाया गया, जिसके आधार पर प्रवर्तन दल को उन्होंने निर्देश दिया कि वह जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में जाए और विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित करते हुए विभिन्न अवैध निर्माणों को ध्वस्त करे, जिसके फलस्वरूप एमडीए प्रवर्तन दल में शामिल टीम के सदस्यों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
जाफर मलिक, कृपानाथपुर, पक्का पुल, गजरौला।
लोवश कुमार, कृपानाथपुर, धनौरा रोड, पक्के पुल से आगे, गजरौला।
प्रदीप शर्मा एवं अजय चौधरी, अम्बेडकर नगर, अहरौला रोड।
महावीर सिंह, नन्दनवन के सामने, धनौरा रोड ।
इन चारों अवैध निर्माण स्थल सब ज़ोन-23, ज़ोन-4, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा के अंतर्गत स्थित थे, जिनका निर्माण बिना प्राधिकरण की वैध स्वीकृति के किया जा रहा था। प्राधिकरण प्रवर्तन दल द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन एवं निर्मित निर्माण कार्यों को विधिवत नोटिस तामील कराते हुए, धारा-27 एवं 28 के अंतर्गत नियमानुसार बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त किया कर दिया गया।
प्राधिकरण ने किया लोगों से आह्वान
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण समस्त नागरिकों, भू-स्वामियों एवं भवन स्वामियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व प्राधिकरण से अनिवार्य रूप से वैध स्वीकृति प्राप्त करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही करते हुए, संबंधित निर्माण को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के दावे फेल,नहीं हटा सका भाजपा नेताओं का अतिक्रमण
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन