/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/c50aXlBAjg6hui8LFpKO.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।अब मुरादाबाद की तस्वीर बदलने जा रही है। लाइनपार इलाके में बनने वाली पहली ग्रीन सड़क शहरवासियों को ऐसा अनुभव देगी, जैसा वे केवल विदेशों में देखते आए हैं। ये सड़क सिर्फ चलने का रास्ता नहीं होगी, बल्कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी होगी।
कहां बन रही है ये सड़क
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/RNil2jMaiaGbH6CFgFKh.webp)
यह सड़क चौधरी चरण सिंह चौक से चिड़िया टोला पुलिया तक बनाई जा रही है, जिसकी कुल लंबाई करीब 2.5 किलोमीटर और चौड़ाई 34 से 40 मीटर होगी।
कितनी लागत और क्या खासियतें हैं
करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस ग्रीन रोड में वह सब कुछ होगा जो एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और जनता के अनुकूल सड़क में होना चाहिए हरियाली से सजी ग्रीन पट्टी, पैदल यात्रियों के लिए चौड़े फुटपाथ,साइकिल ट्रैक ताकि लोग स्वस्थ रहें,सोलर लाइटें जो रात को भी रोशनी बिखेरें,वर्षा जल संग्रहण, ताकि पानी की बर्बादी न हो इसके सब के सिवा एक बेतहतरीन पार्किंग की व्यवस्था
शहर के नामों में भी बदलाव की बयार
इस योजना के अंतर्गत प्रकाश नगर चौराहे का नाम अब अहिल्याबाई होलकर चौक कर दिया गया है। यह बदलाव देश की महान महिला शासक अहिल्याबाई को सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है।
क्यों है यह सड़क खास
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/7uJwPq80sRVqpg5SpbNC.jpg)
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल बताते हैं कि यह परियोजना केवल निर्माण तक सीमित नहीं है। इसका मकसद है शहर को एक हरित और स्मार्ट मॉडल के तौर पर पेश करना, ताकि आने वाले समय में अन्य इलाकों में भी इसी तरह के बदलाव हो सकें।
शहरवासियों में उत्साह
निगम की इस पहल को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। लोगों को उम्मीद है कि यह सड़क मुरादाबाद की पहचान को एक नई ऊंचाई देगी और यहां के वातावरण में भी सुधार लाएगी।
यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार