Advertisment

Moradabad Municipal Corporation: महानगर की सफाई व्यवस्था वाल्मीकी समाज करेगा ठप !

नगर निगम के अफसरों के द्वारा वाल्मीकी समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविड़ को धमकाने और उनकी पत्नी का डिमोशन करने का मामला तूल पकड़ चुका है। वाल्मीकी समाज ने अल्टीमेटम दिया है कि जरूरत पड़ने पर वह महानगर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे।

author-image
Anupam Singh
एडिट
नगर निगम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।नगर निगम के अफसरों के द्वारा वाल्मीकी समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविड़ को धमकाने और उनकी पत्नी का डिमोशन करने का मामला तूल पकड़ चुका है। वाल्मीकी समाज ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो जरूरत पड़ने पर वह महानगर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे।शुक्रवार को टाउन हाल स्थित निगम सभागार में वाल्मीकि समाज के संगठनों के नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निगम प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया। जल्द ही समाज की महापंचायत भी होगी। जरूरत पड़ी तो सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी निगम के अधिकारियों की  होगी। सफाई कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अधिकारी सफाई कर्मचारी नेताओं से मिलना तक पसंद नहीं करते हैं। लल्ला बाबू दृबिड़ की पत्नी के खिलाफ डिमोशन की कार्रवाई एक पक्षीय की गई है।

नगर निगम की तानाशाही नहीं सहेंगे

सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर निगम की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐलान किया कि यदि लल्ला बाबू दृबिड़ के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का साहस किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। सफाई कर्मचारियों के सारे संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। सफाई कर्मचारी नेता धर्मेंद्र मुल्तानी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में महापौर विनोद अग्रवाल से वाल्मीकि समाज के लोग वार्ता करने जाएंगे। उनके समक्ष पूरे मामले को रखा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर महापंचायत बुलाई जाएगी। उसमें आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी निगम अधिकारियों की होगी। 

नगर निगम के अफसर चाहते हैं  भाजपा को हराना 

वरिष्ठ सफाई कर्मचारी नेता ओमीलाल वाल्मीकि ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराने की भूमिका निभा रहे हैं। वह वाल्मीकि समाज का वोट बैंक खतरे में डालना चाहते हैं। लल्ला बाबू दृबिड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई तो अंजाम बुरा होगा। महापंचायत में आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। अब आर-पार की लड़ाई होगी। इसकी जिम्मेदारी निगम व प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। 

यह लोग रहे मौजूद

बैठक में दलित पिछड़ा वर्ग के संजीव वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, वाल्मीकि महासभा के सत्यपाल वाल्मीकि,रोयल वाल्मीकि आर्मी के अभिषेक रत्नाकर, ओमीलाल वाल्मीकि, मुरारीलाल शेषन, प्रेम बाबू वाल्मीकि, सुनील लश्करी, श्याम कुमार, धर्मेंद्र मुल्तानी समेत बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:400Kva ट्रांसफार्मर चोरी: क्रेन को हजम कर गई मुरादाबाद पुलिस

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर !

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today muradabad
Advertisment
Advertisment