Advertisment

Moradabad News: ईद की छुट्टी पर बैंक खुले जरूर, मगर रहा सन्नाटा

ईद की छुट्टी पर वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के बावजूद बैंक खोले गए। मगर कुछ खास काम नहीं हुआ और ना ही बहुत ज्यादा चालान जमा हुआ। बैंक शाखाओं के ज्यादातर काउंटरों पर सन्नाटा ही पसरा रहा।

author-image
Anupam Singh
अिीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ईद की छुट्टी पर वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के बावजूद बैंक खोले गए। मगर कुछ खास काम नहीं हुआ और ना ही बहुत ज्यादा चालान जमा हुआ। बैंक शाखाओं के ज्यादातर काउंटरों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। यहां बता दें कि सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन ईद का अवकाश होने के बावजूद कुछ बैंक शाखाएं सरकारी करों का चालान जमा कराने के मकसद से खोली गईं, मगर इन शाखाओं में निर्धारित काउंटर्स पर अधिकतर समय सन्नाटा ही पसरा नजर आया। किसी भी शाखा में बैंकिंग कार्य नहीं हुआ। एसबीआई मुख्य शाखा के काउंटर पर दिन भर में ज्यादातर समय सन्नाटा पसरा रहा। इक्का दुक्का लोग ही टैक्स का चालान जमा करने पहुंचे। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने दोपहर एक बजे तक चालीस चालान जमा होने की बात कही। बैंक में वैयक्तिक शाखा प्रबंधक कुलदीप पांडेय ने बताया कि जो भी लोग मैन्युअल रूप में टैक्स का चालान जमा करने पहुंचे उन्हें कोई असुविधा हुए बिना इसे जमा कराना सुनिश्चित किया गया। बैंक अधिकारियों व टैक्स पेशेवरों के मुताबिक अधिकतर लोग अब अग्रिम आयकर, जीएसटी का भुगतान ऑनलाइन कर रहे हैं इसी वजह से बैंकों में टैक्स का चालान जमा कराने वालों की संख्या बेहद कम रह गई है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे

यह भी पढ़ें:Moradabad: MRI मशीन: Dy Cm और प्रभारी मंत्री को मुरादाबाद के CMO व CMS ने दिया चकमा

Advertisment
Advertisment
Advertisment