/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/1qESmxTWLzQMUmEz7qOQ.jpg)
फोटो:वाणिज्य कर विभाग कार्यालय(वाईवीएन)
मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।जीएसटी के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन आरके द्विवेदी एवं ग्रेड टू आर के सेठ ने संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवं बर्तन एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। उन्होंने बताया यह बैठक मुख्यमंत्री के आदेश पर जीएसटी के भय एवं भ्रांतियों को दूर कर विश्वास जागृत करने के लिए बुलाई गई है। उन्होंने कहा किसी भी ईमानदार करदाता का किसी भी तरह से उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।
व्यापारियों को जमा करना चाहिए पूरा टैक्स
समाधान योजना के तहत आने वाले व्यापारियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। व्यापारियों को भी पूरा टैक्स जमा करना चाहिए। अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बातचीत को सकारात्मक बताया। इससे व्यापारियों को काम करने में सुविधा होगी। महामंत्री विपिन गुप्ता ने बताया पिछले 18 माह से कारोबार की स्थित ठीक नहीं चल रही। ऑनलाइन व्यापार से प्रतिस्पर्धा की स्थिति है। सुनील अग्रवाल ने डिनर सेट और माल को लाने ले जाने में आ रही असुविधा से अवगत कराया। नलिन अग्रवाल, अंबरीश अग्रवाल, राकेश सिंघल, रवि अग्रवाल आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज