/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/ghghhh-2025-07-28-13-58-17.jpg)
मुरादाबाद में बोल बम की गूंज Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासावन के तीसरे सोमवार को मुरादाबाद पूरी तरह शिवभक्ति में डूब गया। सुबह से ही सड़कों पर ‘बोल बम’ की गूंज सुनाई दी। शिवभक्त कांवड़ लेकर मंदिरों की ओर बढ़ते दिखाई दिए। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत पर नृत्य करते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगाए।
मनमोहक कांवड़ों ने किया आकर्षित
हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौटे हजारों कांवड़िए अपने-अपने मोहल्ले और गांव के मंदिरों में जल चढ़ाने पहुंचे। 84 घंटा मंदिर, गंगा मंदिर, महाकालेश्वर धाम और काली माता मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस बार कांवड़ियों ने सजावट में नई-नई थीम अपनाई। रथ की तरह बनी कांवड़ें, झूलों जैसी डिजाइन वाली कांवड़ और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे कांवड़ मार्ग में आकर्षण का केंद्र बने रहे। युवा टोली धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंची।
आस्था के साथ-साथ तैयारी भी दिखी
जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर खास तैयारी की थी। शहर के प्रमुख मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस बल तैनात रहा, वहीं चिकित्सा शिविरों में थके कांवड़ियों को राहत दी गई। नगर निगम ने सफाई और पेयजल की व्यवस्था की।
पैरों में छाले होठों पर जयकारे
कांवड़ियों के चेहरे पर भक्ति का भाव और थके हुए पैरों में भी गजब की ऊर्जा दिखी। किसी के कंधे पर डाक कांवड़ थी, तो कोई पैदल चलकर ही भोले बाबा को जल चढ़ाने पहुंचा। भीड़ के बावजूद व्यवस्था शांतिपूर्ण और अनुशासित रही।
श्रद्धा की डोर में बंधा शहर
शहर की गलियों से लेकर मंदिरों तक सिर्फ शिवभक्ति का रंग नजर आया। हर ओर भक्ति गीत गूंजते रहे और घंटियों की आवाज़ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सावन सोमवार का यह नजारा शहरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए