Advertisment

Moradabad: बिजनौर पुलिस पर से उठा लोगों का भरोसा डीआईजी से मिले

लगता है कि बिजनौर पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है। वहां के लोगों ने मुरादाबाद आकर डीआईजी से मुलाकात की। सोमवार को बिजनौर जिले के कोतवाली देहात के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

author-image
Anupam Singh
ddd

डीआईजी से मिलने बिजनौर से पहुंचे लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। लगता है कि बिजनौर पुलिस पर से लोगों का भरोसा उठ चुका है। वहां के लोगों ने मुरादाबाद आकर डीआईजी से मुलाकात की। सोमवार को बिजनौर जिले के कोतवाली देहात के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने डीआईजी से मुलाकात की और कोतवाल देहात प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक को वहां से हटाने की मांग की। लोगों ने बताया कि प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पुलिस की वर्दी में गुंडों का रोल अदा कर रहे हैं। आरोप लगाया कि चार दिन से प्रशांत राघव को अवैध हिरासत में रखकर यातनाएं दी जा रही है।

सोमवार को राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में लोग डीआईजी मुरादाबाद के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि जनपद बिजनौर की कोतवाली देहात पुलिस ने मु.अ.स. 0078/2025 धारा 28, 106, 125(b) बीएनएस में प्रशांत राघव को वांछित बता कर विगत चार दिन से कोतवाली में बैठा रखा है। पुलिस न उसे छोड़ रही है और न ही उसका चालान कर रही हैं जबकि उपरोक्त एफआईआर में प्रशांत राघव नामजद भी नहीं हैं और सभी धाराएं जमानतीय हैं।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पर कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अवैध हिरासत में रखने वाले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में डॉ.राजकुमार कश्यप, तिलकराज शर्मा, मंजू राठौर, आंचल कश्यप, आर.के.भारत सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, विजय सेठ, महिपाल कश्यप, अंकित सिंह आदि मौजदू रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

muradabad moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment