/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/pAiIsr3RTAEx55uZnSlV.jpeg)
वक्फ संशोधन विधेयक सदन से पास होने के बाद आज विरोध-प्रदर्शन करने की कुछ युवकों ने शनिवार को ही तैयारी कर ली थी। मगर इन युवकों के व्हाट्सप ग्रुप पर प्रसारित हुए संदेश पुलिस के हाथ लगे गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इसके बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया। अब पुलिस उन्हें ढूंढ रही है और वह फरार हैं।
विरोध में लिखीं तख्तियां व बैनर पुलिस ने किये बरामद
युवाओं रणनीति के मुताबिक रविवार की सुबह उमरी जुमे बाजार से मस्जिद के सामने से एक रैली उमरी कलां चौराहे तक पहुंचने और वक्फ संशोधन विधेयक बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचने की अपील भी की गई थी। प्रदर्शन करने की बाबत सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई। सोशल मीडिया में संदेश प्रसारित होने पर सीओ अपेक्षा निम्बाडिया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ उमरी कलां पहुंच गए और इस संबंध में जानकारी बटोरनी शुरू की, धीरे-धीरे पुलिस इसकी जड़ तक पहुंच गई, पुलिस ने यहां से वक्फ संशोधन विधेयक बिल के विरोध में लिखी गई तख्तियों एवं बैनर बरामद किए। पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कई युवक पुलिस के पहुंचते ही एकदम गायब हो गए।
आधा दर्जन युवाओं से की पूछताछ
पुलिस ने व्हाट्सएप पर लगाए गए स्टेटस एवं मुखविर की सूचना पर लगभग आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए बुला लिया और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ-साथ आर.ए.एफ के जवानों ने पैदल मार्च किया है। यहां बता दें कि पुलिस ने पोस्टर व बैनर सहित कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सुरक्षा को लेकर आरएएफ के जवानों ने पैदल मार्च भी किया। वक्फ संशोधन विधेयक बिल पास होकर कानून बन गया इसके दो दिन बाद उमरी कलां के कुछ शरारती युवकों ने इसके विरोध प्रदर्शन की योजना बना ली थी। इसकी उन्होंने तैयारी भी कर ली थी।
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:moradabad:जाम की वजह बन गए मुरादाबाद शहर के ट्रैफिक सिग्नल