/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/baccha-edit-2025-07-26-12-29-42.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद सोहेल निवासी इस्माइल रोड असलतपूरा के गुम होने की सूचना मिली। बच्चे के मामा गुलफराज पुत्र मोहम्मद जाहिर निवासी अदालतपुरा लंगड़े की पुलिया थाना गलशहीद ने 25 जुलाई को रात करीब 1:00 बजे थाना गलशहीद में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने 24 घंटे में गुमशुदा बच्चा बरामद किया
बच्चे के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अमन 23 जुलाई को समय करीब 11:00 बजे घर से चॉकलेट लेने के लिए निकला था और पिछले लगभग 24 घंटे से वह कहीं नहीं मिला है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। थाना गलशहीद टीम ने 100 के आसपास सीसीटीवी खंगाले, शहर के आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की। पुलिस ने जिगर पार्क थाना गलशहीद में बच्चे को सकुशल बरामद किया।
बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह पेपर के कारण डर गया था और रात में घर से निकलकर पार्क में जाकर छिप गया था।
पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 24 घंटे के अंदर बच्चे की बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस प्रशंसा की है। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, किसान यूनियन के कार्यकर्ता बना रहे कानून का मजाक
यह भी पढ़ें:दो अज्ञात व्यक्ति ने बूंदी करोबारी के साथ की मारपीट, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें:हरियाली तीज की तैयारी बाजारों में चूड़ियों-साड़ियों की रौनक, महिलाओं की भीड़
यह भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन और अधिकारियो के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)