Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस ने गुम हुए मोबाइल किए बरामद, 146 लोगों के मोबाइल पाकर खिले चेहरे

Moradabad: एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, सर्विलांस सेल टीम ने तकनीकी सहायता और CEIR पोर्टल के माध्यम से पीड़ितों के गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद पुलिस ने चोरी और गुम हुए 146 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में सर्विलांस सेल टीम ने विभिन्न जनपदों और जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुमशुदगी से संबंधित प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगा कर बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया था।

गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, सर्विलांस सेल टीम ने तकनीकी सहायता और CEIR पोर्टल के माध्यम से पीड़ितों के गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोनों में वीवो, सैमसंग, ओपो, रियलमी, रेडमी, इनफिनिक्स, टेक्नो, वनप्लस, मोटोरोला, पोको, आईक्यू, एमआई, आनर और आईटेल के मॉडल शामिल हैं। गुम और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी में वीवो: 42, सैमसंग: 27, ओपो: 24, रियलमी: 19, रेडमी: 13, इनफिनिक्स: 05, टेक्नो: 04, वनप्लस: 03, मोटोरोला: 03, पोको: 02, आईक्यू: 01, एमआई: 01, आनर: 01, आईटेल: 01 शामिल हैं।

इन मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है। अपने-अपने मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने मुरादाबाद पुलिस की इस सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पति को सड़क पर पकड़कर पत्नी ने की पिटाई: एक एक कर कई थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल...

Advertisment

यह भी पढ़ें:गागन नदी का पुराना पुल 15 सितंबर से होगा ध्वस्त, पुलिस के सामने यातायात चुनौती

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शनिवार को दबंगों ने एक युवक के घर पर की फायरिंग

Advertisment
Advertisment