Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद पुलिस सख्त एक्शन में कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद, शराब की दुकानों पर डाले गए पर्दे

Moradabad: श्रावण मास के प्रारंभ के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत होते ही मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। कांवड़ मार्ग पर भक्तों की आस्था और यात्रा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकानें बंद, शराब की दुकानों पर डाले गए पर्दे Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  श्रावण मास के प्रारंभ के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत होते ही मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। कांवड़ मार्ग पर भक्तों की आस्था और यात्रा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शनिवार से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।

Advertisment

किसी भी तरिके से शिवभक्तों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे

कांवड़ मार्ग से सटे इलाकों में स्थित सभी मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है। वहीं शराब की दुकानों पर पर्दा डलवाकर बिक्री को नियंत्रित किया गया है ताकि शिवभक्तों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। पुलिस की ओर से होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की किचन में भी निरीक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। शहर के संवेदनशील और प्रमुख कांवड़ मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। 

एसपी सिटी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने होटल और ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर

यह भी पढ़ें: युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment