Advertisment

Moradabad News: राशन कार्ड ईकेवाईसी में हासिल की बड़ी उपलब्धि, मुरादाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर

Moradabad News: जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की स्थिति ईकेवाईसी में काफी बेहतर है, जिससे यहां ज्यादातर यूनिट को राशन मिल रहा है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद जिले ने राशन कार्डों में ईकेवाईसी के मामले में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। यहां 92.08 फीसदी ईकेवाईसी पूरी हो चुकी है, जिससे जिले के अधिकांश यूनिटों को राशन मिल रहा है। मुरादाबाद में कुल 22.05 लाख यूनिट राशन उपभोक्ता हैं, जिनमें से 92 फीसदी से ज्यादा लोगों की ईकेवाईसी हो चुकी है और वे राशन पा रहे हैं।

प्रदेश के सभी 75 जिलों की ईकेवाईसी का प्रतिशत 88.75

प्रदेश के सभी 75 जिलों की ईकेवाईसी का प्रतिशत 88.75 है, जबकि मुरादाबाद इस औसत से काफी आगे है। गोरखपुर पहले स्थान पर है, जहां 94 फीसदी ईकेवाईसी हुई है। इसके बाद बस्ती, श्रावस्ती और आजमगढ़ का स्थान है।

जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की स्थिति ईकेवाईसी में काफी बेहतर है, जिससे यहां ज्यादातर यूनिट को राशन मिल रहा है। जिन आठ फीसदी को नहीं मिल रहा, उनकी ईकेवाईसी प्रक्रिया चल रही है।

टॉप 5 जिले:

1. गोरखपुर - 94.57%
2. मुरादाबाद - 92.08%
3. बस्ती - 92.04%
4. श्रावस्ती - 91.53%
5. आजमगढ़ - 90.58%

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने मुलायम सिंह की कोठी खाली करने के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बायोमेट्रिक इम्प्रेशन के माध्यम से करें सबमिट

यह भी पढ़ें: गंदगी से परेशान हैं साहब, हमारी तरफ कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता; बोले वार्ड नं० 6 के लोग

Advertisment

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुस्तकीम काना को लंगड़ा किया: गोकशी के आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, दो आरोपी फरार

Advertisment
Advertisment