/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/GSVidVWgbehIBNIqOLwi.jpg)
रेप के आरोपी का मुंह काला कर घुमाते लोग।
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 5 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पकड़कर उसका मुंह काला करके सड़को पर घुमाया, और बेल्टों से पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर पॉक्सो सहित रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बीती एक अप्रैल की है घटना
पीड़ित मासूम के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद क्लब के सामने चाय का ठेला लगाता है, और वहां अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ पास ही बने रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहता है। बीती एक अप्रैल को वह अपनी चाय की दुकान पर गया था और पत्नी झाडू पोछे का काम करने दूसरे कॉलोनी में गई थी। घर पर दोनों बच्चों के साथ पत्नी की मां मौजूद थी। एक अप्रैल को दोपहर में सत्यवीर सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी नया गांव थाना मझोला जो अक्सर चाय की दुकान पर आता था। वह घर पर पहुंच गया और उसने 5 वर्षीय बेटी को पकड़कर पास में ही झाड़ियों में ले गया। जहां पर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जब मासूम चिल्लाई तो सत्यवीर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद परिजनों ने सत्यवीर सिंह को काफी तलाश किया परंतु वह कहीं नहीं मिला।मासूम के पिता ने आगे बताया कि उन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि सत्यवीर जैन मंदिर के पास गार्ड की नौकरी कर रहा है।इसी सूचना पर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए, और सत्यवीर को पकड़कर थाने ले गए।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइन्स थाने में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को लाया गया था। उन लोगों द्वारा बताया गया कि उसने उनकी 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
नि:शुल्क लड़ा जाएगा केस : अभिषेक सिंह
मुरादाबाद के माने जाने क्रिमनल के वकील अभिषेक सिंह उर्फ निशु ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार संपर्क करता है तो बच्ची का केस उनकी ओर से नि:शुल्क लड़ा जाएगा और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव