Advertisment

Moradabad: कांवड़ियों के स्वागत में गूंजा मुरादाबाद, शिवालयों में हुआ जलाभिषेक

Moradabad: सावन के दूसरे सोमवार पर मुरादाबाद शिव भक्ति में सराबोर नजर आया। शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही 'बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

शिवभक्तों का सैलाब Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासावन के दूसरे सोमवार पर मुरादाबाद शिव भक्ति में सराबोर नजर आया। शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही 'बम भोले' और 'हर हर महादेव' के जयकारों की गूंज सुनाई दी। शिवभक्तों का सैलाब मंदिरों की ओर उमड़ा, जहां भक्तों ने आस्था के साथ जलाभिषेक कर भगवान शिव का पूजन किया।

मंदिरों में डाक कांवड़ लेकर आने वाले युवाओं की संख्या भी खासा रही

ब्रजघाट और हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़िए शहर की सड़कों पर श्रद्धा के उत्साह के साथ नजर आए। अलग-अलग जत्थों में पहुंचे श्रद्धालु पैदल और बाइकों पर सवार होकर मंदिरों में पहुंचे। मंदिरों में डाक कांवड़ लेकर आने वाले युवाओं की संख्या भी खासा रही, जिन्होंने जोरदार नारों के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया और जल चढ़ाया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और परंपरागत तरीकों से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही और पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

कांवड़ यात्रा के चलते शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया, जिससे व्यवस्था बनी रही। कुल मिलाकर सावन के इस पावन अवसर पर मुरादाबाद पूरी तरह से शिवमय हो गया।

यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें: श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति ने किया विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवा और शिव भक्ति का संगम, शिवलिंग बने आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर

Advertisment
Advertisment