Advertisment

Moradabad: भयानक आग से दहला मुरादाबाद: लकड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार

Moradabad: गुरुवार दोपहर मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के लकड़ी बाईपास इलाके स्थित एक लकड़ी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकंडों में पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

एक लकड़ी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता   गुरुवार दोपहर मुरादाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के लकड़ी बाईपास इलाके स्थित एक लकड़ी फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद सेकंडों में पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।

आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण

वाईवीएन
Photograph: (MORADABAD)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के कुछ ही मिनटों में आसपास का इलाका धुएं से भर गया। फैक्ट्री से करीब दो किलोमीटर दूर तक धुएं का घना गुबार देखा गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, लकड़ी के ढेर और अन्य ज्वलनशील सामग्री की वजह से आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फैक्ट्री के आसपास की कई दुकानों और गोदामों को एहतियातन खाली करा लिया गया है। आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से भी दमकल दलों को बुलाया गया है।

जांच के आदेश

अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा

Advertisment
Advertisment
Advertisment