Advertisment

Moradabad: खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

Moradabad:खेत की खुदाई के दौरान शिवलिंग निकले हैं। खेत स्वामी ने गुपचुप तरीके से पंडित को बुलाकर खेत के किनारे शिवलिंग को स्थापित करा दिया। जैसे ही ये खबर क्षेत्र में फैली तो शिव के उपासकों का तांता लगना शुरू हो गया।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

फोटो : खेत में मौजूद शिवलिंग Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चक हमीदपुर में खेत की खुदाई के दौरान शिवलिंग निकले हैं। इसके बाद खेत स्वामी ने गुपचुप तरीके से पंडित को बुलाकर खेत के किनारे शिवलिंग को स्थापित करा दिया। जैसे ही ये खबर क्षेत्र में फैली तो शिव के उपासकों का तांता लगना शुरू हो गया।

गूंजने लगे बम बम भोले के जयकारे 

चक हमीदपुर निवासी विनीत अपने खेत से मिट्टी उठवा रहे थे। तभी जेसीबी किसी मजबूत चीज से टकरा गई। जेसीबी चालक ने नीचे उतरकर देखा तो वहां शिवलिंग मौजूद थे। इसके बाद खेत स्वामी को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे खेत स्वामी ने बिना किसी को सूचना दिए खेत के पास ही शिवलिंग स्थापित करा दिए। खेत में शिवलिंग निकलने की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मोके पर पहुँचने लगे, और सभी बम बम भोले के जयकारे लगाने लगे। इसके बाद खेत स्वामी वहां से चला गया, फ़िलहाल पुलिस और पुरातत्व विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। 

जांच के लिए जाएगी पुलिस टीम

जमीन से शिवलिंग की सूचना पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस खुदाई वाली जगह जाएगी,साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया जाएगा। साथ ही शिवलिंग की जांच भी की जाएगी कि आखिरकार ये शिवलिंग कितना पुराना है और यहां कैसे आया।

यह भी पढ़ें: सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

Advertisment

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड  में दी सलामी

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण

moradabad news today
Advertisment
Advertisment