/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/feeew-2025-09-10-08-23-26.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कमिश्नर आन्जनेय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी, एसपीवी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडिशनल सीईओ द्वारा निदेशक मंडल के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में निदेशक मंडल द्वारा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक के रूप में अशोक कुमार चौरसिया, मुख्य अभियन्ता पश्चिमांचल बिजली वितरण निगम लिमिटेड को निदेशक /अंशधारी नियुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
कार्यों से रेवन्यू प्राप्त किए जाने हेतु आवश्यक प्लानिंग शीघ्र बनाये जाने के मंडलायुक्त ने निर्देश दिए
मंडलायुक्त द्वारा मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक के रूप में परमेश कुमार सहयुक्त नियोजक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मुरादाबाद को निदेशक नियुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया।मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना के अन्तर्गत निर्मित पीएनजी आधारित शवदाह गृह के संचालन हेतु नगर निगम मुरादाबाद को हस्तगत किए जाने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया।
स्मार्ट सिटी परियोजना सोलर बेस्ड वाटर एटीएम के ऑपरेशन और मेंटनेंस अवधि की समाप्ति से पूर्व परियोजना संचालन तथा संचालन से प्राप्त आय की शेयरिंग किए जाने हेतु निविदा आदि की कार्यवाही करते हुए एजेंसी का चयन किए जाने के प्रस्ताव का मंडलायुक्त द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड की समस्त पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को सेल्फ सस्टेनेबल बनाये जाने एवं इन कार्यों से रेवन्यू प्राप्त किए जाने हेतु आवश्यक प्लानिंग शीघ्र बनाये जाने के मंडलायुक्त ने निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अनुभव सिंह, एडिशनल सीईओ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अशोक कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे l
यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत
यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा