/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/5si4RQ1JTvoi0Q3Ux5m0.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी।
महाशिवरात्रि पर महानगर में संगठनों द्वारा प्रसाद वितरित व महाआरती कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें संस्था के पदाधिकाारियों ने व शिव भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसे में महानगर कि सड़के बम-भोले के जयघोष से गूंज उठी ।
यह भी पढ़ें: Moradabad: निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे एठने वाला ठग,सलाखों के पीछे
लगातार आगे बढ़ रहा सनातन धर्म
सनातन इच्छापूर्ति सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर महंत प्रशांत गुरु ने कहा संपूर्ण विश्व में महाशिवरात्रि श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जा रही है। 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति भगवान शिव की कृपा से निरंतर फल-फूल रही है और इसकी शक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सनातन धर्म आगे कि ओर बढ़ रहा है। वही समाजसेवी डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर जो प्रसाद ग्रहण करता है। उस पर शिव परिवार की हमेशा कृपा बनी रहती है। बताया कि उन सभी पर भगवान शिव के परिवार की कृपा बनती है, उनकी सच्ची कृपा पानी पानी है तो रोज भक्ति के साथ स्मरण करो। महाआरती में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव की आराधना की।
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग: सरकार की आंख बेमिसाल, मुर्दों को दिखा रही जिंदा, लुट रहा सरकारी खजाना
यह लोग रहे उपस्थित
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि महाकाल भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और सनातन संस्कृति का तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने महाकाल सेवक संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिव विवाह के साक्षी बनने वाले भक्तों पर विशेष आशीर्वाद बरसता है। इस मौके पर मोहित राज गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया और भजन प्रस्तुत किए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. मुकेश, डॉ डीके गुजराती,सुशील कुमार शर्मा, प्रेम प्रकाश सक्सेना, विवेक कुमार,आशीष चित्रांश, मुकेश वर्मा, कमल कुमार,अमित सक्सेना, अंकित गुप्ता, शास्त्री पुनीत गोयल, सरदार अमरजीत सिंह,मनुराज गुप्ता,अनिल कुमार गुप्ता, बीना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-28 जिम्मेदारों की अनदेखी का हो रहा शिकार