Advertisment

Moradabad: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,घायल

छजलैट थाना क्षेत्र के लदावली में एक तेज रफ्तार कार ने बाइकसवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दावत खाने जा रहा था। टक्कर लगने के बाद दोनों घायल हो गए।

author-image
Anupam Singh
vgg

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

छजलैट थाना क्षेत्र के लदावली में एक तेज रफ्तार कार ने बाइकसवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दावत खाने जा रहा था। टक्कर लगने के बाद चालक और उसकी पत्नी बच्चे के साथ सड़क पर जा गिरे,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर दौड़े क्षेत्रवासियों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसी की कार से घायलों को अस्पताल ने भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार आरिफ पुत्र अफसर निवासी मुंडाला अपनी पत्नी तबस्सुम व बच्चे के साथ दावत खाने थाना क्षेत्र के गांव संदलीपुर मानपुर जा रहा था।जैसे ही आरिफ लदावली की पुलिया पर पहुंचा तो उसे छजलैट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ताकत लगने से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। स्थानीय निवासियों द्वारा घायलों को सड़क से उठाकर साइड में बैठाया गया और कार चालक को पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों घायलों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद नवीन मंडी समिति की हड़ताल हुई खत्म,जांच के घेरे में मंडी इंस्पेक्टर और पूर्व सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad:प्रशासन से मुचैटा लेने को तैयार मंडी के भू-माफिया, जमीनें खाली कराने के विरोध में आज से शुरू की हड़ताल

Advertisment
Advertisment