/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/as-2025-08-21-14-49-31.jpg)
पेट्रोलमैन अंकुश शर्मा रिश्वत को लेते पकड़ा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी मुगलपुरा में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अंकुश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एक घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए 2 किलोवाट का कनेक्शन देने और मीटर जल्दी लगवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता अफजाल हुसैन ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी।
एक अन्य आरोपी राजीव सैनी मौके से फरार है
मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1 बजे विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी मुगलपुरा मुरादाबाद के परिसर में राजीव सैनी लिपिक के कक्ष के अंदर हुई थी।
पूरे प्रकरण में एक अन्य आरोपी राजीव सैनी, लिपिक कार्यालय विद्युत वितरण उपखंड जीआईसी मुगलपुरा मुरादाबाद मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में दबंगों का हंगामा, घर में घुसकर हमला और फायरिंग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी: एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार