/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/lnP2lupo8J8mPzafAA2T.jpg)
फोटो:थाना कुंदरकी(वाईवीएन)
मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता। कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक युवक कार्ड देने के बहाने घर में घुसा और युवती को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसकी शिकायत थाना कुंदरकी पर की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी मुरादाबाद से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने तत्काल कुंदरकी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
घर में अकेला पाकर युवती को दबोचा
कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती चार मई को शाम करीब चार बजे उसके पिता पड़ोस की दुकान पर गए थे। भाई और परिवार के लोग संभल के एक गांव रिश्तेदारी में गए थे। युवती ने पुलिस को बताया कि उसी दौरान गांव का ही शानू शादी का कार्ड देने के बहाने घर पर आ गया। आरोप है कि आते ही आरोपी शानू ने युवती को अकेला पाकर बुरी नियत से दबोच लिया। आरोपी पीड़िता को खींचकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।उसी दिन परिवार वाले थाने पर गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कुन्दरकी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। उसी के आधार पर आरोपी शानू के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज