/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/Qc5OZ6XgSh4yw7tB8d3W.jpg)
प्रतियोगिता में हिस्सा लेती महाविद्यालय की छात्राएं ।
गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा शिविर के पांचवें दिन "सड़क सुरक्षा अभियान" के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वंय सेविकाओं ने टोली बनाकर मलिन बस्ती में जाकर बच्चों को सड़क के नियमों के बारे में जानकारियां दी।
यह भी पढ़ें:MORADABAD : बोर्ड परीक्षा को लेकर सिर भारी, कैसें करें तैयारी ? जानें एक्सपर्ट की राय
मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाव के प्रति किया जागरूक
सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन सड़क सुरक्षा अभियान के रुप में बनाया गया। इसके बाद स्वंय सेविकाओं ने छोटी-छोटी टोली बनाकर बस्ती के लोगों को सड़क के नियमों से अवगत कराया और सड़क के नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने कहा कि भारत में हर साल लगभग हजारों लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं,जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का 13% है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,क्योंकि लोगों में सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इसके बाद छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क दुर्घटना के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को हेलमेट लगाने और गाड़ी तेज न चलने ट्रैफिक लाइट्स पर ध्यान से देखकर गाड़ी को चलाने के लिए भी प्रेरित किया ।
यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत
प्रतियोगिता में प्रथम रही लाइबा
शिविर के दूसरे सत्र में कौशल विकास के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को पिको व मशीन के द्वारा एंब्रायडरी करना सिखाया गया। साथ ही सलाद डेकोरेशन की प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें प्रथम लाइबा,द्वितीय गुलरोज और तृतीय स्थान पर इकरा रही। निर्णायक मंडल में इंग्लिश डिपार्टमेंट की प्रोफेसर अनुराधा सिंह रही। महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजना दास ने कहा हमारा और आपका जीवन का दिया एक वरदान है,जिसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।इसीलिए सड़क सुरक्षा की नियमों का पालन करना चाहिए। शिविर का संचालन और आयोजन डॉ़ शेफाली अग्रवाल द्वारा किया गया । इस मौके पर प्रोफेसर कविता भटनागर,प्रोफेसर अंशु सरीन,प्रोफेसर किरण साहू,प्रोफेसर पुनीता, प्रोफेसर सीमा अग्रवाल,प्रोफेसर मीनाक्षी, प्रोफेसर सुदेश,प्रोफेसर करुणा आनंद,डॉ़ इंदू सिंह राजपूत,डॉ़ रूपाली आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी