Advertisment

मुरादाबाद में हुई रिमझिम बारिश,ठंड का लोगों को होता रहा अहसास

मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? जानें यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ुुप

महानगर में सुबह से ही छाए रहे बादल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बारिश से बदला  मौसम का मिजाज सुबह से ही महानगर में रुक- रुक कर ही रिमझिम बारिश होती रही, जिससे लोगों को घर से निकलते वक्त हल्की ठंड का अहसास होता रहा 

तेज और ठंडी हवा बढ़ा रही कंपकपी   

आज के मौसम को देखते हुए अगर घर से बाहर निकलना हो, तो थोड़ा सभल कर निकलें, क्योंकि हल्कि बारिश आपको भीगाने के साथ ठंड का अहसास कराती रहेगी। गुरुवार को  न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा  सकता है। मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? जानें यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 8 किलोमीटर रहेगी।

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 26 को, भक्त चले कावंड़ लेने हरिद्वार

सूर्यास्त शाम 06:08 PM बजे

सूर्योदय सुबह 06:49 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:08 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 22 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 26 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 25 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 26 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है। 

यह भी पढ़ें:डीआईजी दफ्तर में तैनात एएसआई और उसके दोस्त के खाते 20 लाख रुपये पार

Advertisment

यह भी पढ़ें:रेलवे क्राउड को संभालने में विफल, 10 हजार टिकट बिके और यात्रा कर रहे हैं 22 हजार

Advertisment
Advertisment