Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पेयजल संकट से मिलेगी राहत: शहर के 5 वार्डों में स्थापित हुए नए नलकूप

Moradabad: नए नलकूपों की क्षमता से कॉलोनियों के हर घर को नियमित और पर्याप्त पानी मिलेगा। महाप्रबंधक दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि सभी नलकूपों का काम पूरा हो चुका है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद शहर की लगभग 35 हजार की आबादी को अब पेयजल संकट से राहत मिलने वाली है। जलकल विभाग ने शहर के पांच वार्डों में नए नलकूप स्थापित किए हैं, जिनमें से तीन का संचालन शुरू हो चुका है जबकि दो इसी महीने चालू हो जायेंगे

जिगर कॉलोनी और जौहर कॉलोनी में इस महीने के अंत तक नलकूप का संचालन शुरू होगा।

वार्ड-31 में जिगर कॉलोनी,  वार्ड-52 में जौहर कॉलोनी,  वार्ड-26 में गुलाबबाड़ी,  वार्ड-21 में संकट मोचन पार्क, 
 वार्ड-47 में गुरुद्वारा पार्क गुलाबबाड़ी, संकट मोचन पार्क और गुरुद्वारा पार्क में लगे नलकूप चालू हो चुके हैं।
 जिगर कॉलोनी और जौहर कॉलोनी में इस महीने के अंत तक नलकूप का संचालन शुरू होगा।
 गर्मी में लो प्रेशर और पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए मिलेगी राहत l 

शहर के अन्य इलाकों के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जा रही है।

 इन वार्डों में गर्मी के समय लो प्रेशर की समस्या काफी हद तक दूर होगी।
 नए नलकूपों की क्षमता से कॉलोनियों के हर घर को नियमित और पर्याप्त पानी मिलेगा।
 पुराने नलकूप पर भी दबाव कम हुआ है, जिससे उनसे भी अच्छी सप्लाई हो सकेगी।

Advertisment

सहायक अभियंता बीआर अशोक के अनुसार नए नलकूपों को पुरानी लाइन से जोड़ा गया है। महाप्रबंधक दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि सभी नलकूपों का काम पूरा हो चुका है, शहर के अन्य इलाकों के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

यह भी पढ़ें:एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला

Advertisment

यह भी पढ़ें:स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली

Advertisment
Advertisment