Advertisment

Moradabad: लेमन ग्रास की खुशबू से महकेगा मुरादाबाद, किसानों को मिलेगा मुनाफा

Moradabad: मुरादाबाद के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब उनकी जमीन पर उगेगी लेमन ग्रास, जिससे उनकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। रामगंगा नदी के किनारे की 280 हेक्टेयर जमीन पर लेमन ग्रास की खेती कराने की योजना हो चुकी है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

फोटो लेमन ग्रास Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के किसानों के लिए खुशखबरी है। अब उनकी जमीन पर उगेगी लेमन ग्रास, जिससे उनकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। रामगंगा नदी के किनारे की 280 हेक्टेयर जमीन पर लेमन ग्रास की खेती कराने की योजना तैयार हो चुकी है। यह योजना मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह के निर्देशन में बनाई गई है।

लेमन ग्रास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार बुवाई के बाद कई सालों तक दोबारा बोने की जरूरत नहीं पड़ती

कृषि विभाग इस खास फसल की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण देगा ताकि वे नई तकनीक से अच्छी पैदावार ले सकें। लेमन ग्रास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार बुवाई के बाद कई सालों तक दोबारा बोने की जरूरत नहीं पड़ती। पहली फसल करीब 6 महीने में तैयार हो जाती है और फिर साल में 4 से 5 बार फसल काटी जा सकती है। सही देखभाल की जाए तो यह पौधा 5 से 7 साल तक उत्पादन देता है।

तिलहन और दलहन की खेती को भी बढ़ावा देने की योजना है

लेमन ग्रास की खेती में एक हेक्टेयर पर करीब 50 हजार रुपये की लागत आती है, लेकिन इसके बाद लगातार मुनाफा होता है। यही नहीं, तिलहन और दलहन की खेती को भी बढ़ावा देने की योजना है। इसके लिए गेहूं और धान के रकबे में कमी की जा सकती है, ताकि किसान ज्यादा फायदे वाली फसलों की तरफ बढ़ सकें।

Advertisment

कुल मिलाकर, मुरादाबाद के किसान अब परंपरागत खेती से आगे बढ़कर एक नई राह पर कदम रखने जा रहे हैं—जो उन्हें बेहतर भविष्य और आर्थिक मजबूती दे सकती है।

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

Advertisment
Advertisment