/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/jjjj-2025-09-18-10-38-51.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके में मोहल्ला सदात अगवानपुर निवासी मुस्तकीम और उसके भाइयों पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी लंबे समय से उसे और उसकी बेटियों को अशोभनीय टिप्पणियों व धमकियों के जरिए परेशान कर रहे हैं। आरोपी मुस्तकीम और उसके भाई हैं। पीड़िता सिविल लाइंस थाना इलाके की एक महिला है। आरोप अशोभनीय टिप्पणियां, धमकियां और सोशल मीडिया पर बदनामी के हैं।
आरोपी के पाकिस्तान से संपर्क होने और वहां मुलाकातें करने का आरोप है
घटना 11 सितंबर को मोहल्ला सादात अगवानपुर स्थित मंदिर के पास हुई जहां मुस्तकीम व उसके भाइयों ने महिला को रोककर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के पाकिस्तान से संपर्क होने और वहां मुलाकातें करने का आरोप है। घटनाक्रम के मुताबिक, 11 सितंबर की सुबह महिला दूध लेकर लौट रही थी तभी मंदिर के पास रोककर गालियां और धमकी दी गई।12 सितंबर को परिचितों से जानकारी मिली कि पाकिस्तान के एक नंबर से महिला और उसकी बेटियों की बदनामी की जा रही है।
आरोप है कि मुस्तकीम पाकिस्तान से संपर्क रखता है और सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैला रहा ताकि पीड़िता और उसकी बेटियां अदालत में गवाही न दें। महिला का कहना है कि पहले भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, अब आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने परेशान होकर आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद आरोपी मुस्तकीम और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। महिला का आरोप है कि आरोपी अपने विदेशी संपर्कों का उपयोग कर उन्हें और उनकी बेटियों को बदनाम कर रहा है, जिससे वे अदालत में गवाही देने से हिचकिचाएं। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन