Advertisment

Moradabad: नशे का अड्डा बना मुरादाबाद का सोनकपुर स्टेडियम,नशे की लत लगाकर युवा खराब कर रहे अपना भविष्य

Moradabad: शहर का नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर नशाखोरी का अड्डा बन गया है। यहां प्रैक्टिस करने पहुंच रहे युवा नशे की लत में पड़ गए हैं।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शहर का नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर नशाखोरी का अड्डा बन गया है। यहां प्रैक्टिस करने पहुंच रहे युवा नशे की लत में पड़ गए हैं। यहां बने शौचालय में युवाओं द्वारा खतरनाक एस्टेरॉयड का इंजेक्शन के जरिए इस्तेमाल किया जा रहा है। स्टेडियम के शौचालयों में इंजेक्शन और सिरिंज के ढेर लगे हैं। नियमित साफ सफाई और देखरेख नहीं होने से स्टेडियम की हालत बदहाल हो चली है।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )

सोनकपुर स्टेडियम नशेड़ियों के लिए नशे का अड्डा बन गया है।

युवाओं के खेलकूद अभ्यास के लिए सेल टैक्स ऑफिस के निकट नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित है। लेकिन इस स्टेडियम का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है।स्टेडियम में नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही अब ये स्टेडियम नशेड़ियों के लिए नशे का अड्डा बन गया है। स्टेडियम के शौचालय में भारी मात्रा में सिरिंज तथा नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले दवाइयों की खाली शीशियां भी पड़ी हुईं हैं। नशे से संबंधित दवाइयों को बिना डॉक्टरी पर्चे के नहीं बेचा जा सकता। लेकिन इसके बाद भी किस तरह यह नशे की दवाई इसकी लत में लगे युवाओं तक पहुंच रहीं हैं, यह जांच का विषय है। फिलहाल स्टेडियम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लापरवाही के चलते प्रैक्टिस करने पहुंच रहे युवा अपने साथ नशे का सामान लेकर पहुंच रहे हैं और इंजेक्शन के माध्यम से नशे को अपने खून में घोलने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

Advertisment
Advertisment