Advertisment

Moradabad:आज संसद में पेश हुआ वक्फ़ संशोधन बिल,मुसलमान बोले,सरकार कर रही अत्याचार

सरकार बिल को बुधवार को ही लोकसभा में पास कराने की तैयारी है। सरकार इसे राज्यसभा में पेश कर वहां से भी पास कराने की तैयारी में जुटी है। वहीं विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है।

author-image
Roopak Tyagi
वक्फ बोर्ड

फोटो: वक्फ़ बोर्ड

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

संसद में वक्फ संशोधन बिल आज पेश किया गया। इस बिल के खिलाफ कई जगह मुस्लिमों ने काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की। मुरादाबाद में भी ईद की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर वक्फ़ संशोधन बिल का विरोध प्रदर्शन किया गया था। अब बिल पेश हो चुका है,इस बिल को लेकर मुरादाबाद की जनता का क्या मूड है। कितना सही है वक्फ बिल और कितना गलत है। बिल के लेकर मुरादाबाद के मुसलमानों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मुरादाबाद के मुसलमानों में उबाल

फोटो: जहांउल्ला खान
फोटो: जहांउल्ला खान

वक्फ़ संशोधन बिल संसद में पेश होने के बाद मुरादाबाद निवासी जहांउल्ला खान ने बताया कि वक्त की संपत्ति मुसलमान की संपत्ति है,सरकार हमें अपने हाल पर छोड़ दे, हमें पता है हमें क्या करना है। यह किस्मत हमारी है, जहां लेकर जाएगी हम वही मानेंगे। वक्फ़ की संपत्ति देश की बड़ी संपत्ति है। मोदी जी के दोस्त मुकेश अंबानी का बंगला वक्फ़ की संपत्ति पर बना हुआ है। मोदी जी वक्फ़ की संपत्तियों को अपने दोस्तों में बांटना चाहते हैं। वक्फ़ की संपत्तियों पर बड़े-बड़े होटल बने हुए हैं। सरकार द्वार जगह-जगह बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।दिल्ली का ओबराय होटल वक्फ़ की संपत्ति पर है। सरकार द्वारा मुसलमान को जबरन दबाया जा रहा है।

फोटो: मुमताज आलम
फोटो: मुमताज आलम
Advertisment

वहीं वक्फ़ संशोधन बिल पेश होने के बाद मुमताज आलम ने बताया कि सरकार जबरन मुसलमानों के साथ अत्याचार कर रही है।वक्फ की संपत्ति मुसलमानों की संपत्ति है,इस पर किसी और कौम का कोई अधिकार नहीं है। कई सरकारी दफ्तर ऐसे हैं जो वक्फ की संपत्ति पर बने हुए हैं,सरकार पहले उन्हें खाली कराए।

वक्फ़ संशोधन बिल पर अरमान तुर्क ने बताया कि वक्फ़ बोर्ड मुसलमानों का अधिकार है और सरकार उसने ये आधार छीनना चाहती है। हम और हमारा समाज वक्फ़ संशोधन बिल का विरोध करते हैं। हमने सरकार को कभी कुछ नहीं दिया और ना ही आगे कोई उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment