/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/fhhf-2025-10-01-11-53-00.png)
घायल अवस्था में पड़ा अब्दुल कलाम Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मैनाठेर थाना क्षेत्र के कुन्दरकी - डीगरपुर रोड पर मंगलवार को देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, गांव गुरेर के पास स्कूटी से जा रहे माँ बेटे को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये l
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुरादाबाद के गांव गज़ीपुर निवासी रिहाना अपने बेटे अब्दुल कलाम के साथ स्कूटी से अहलादपुर जा रहे थे l उसी दौरान कुन्दरकी - डीगरपुर रोड पर गांव गुरेर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी l घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब्दुल कलाम की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। अचानक हुई दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:एसपी ट्रैफिक ने किया विजयदशमी दशहरे पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से 38 लाख का लोन, वकील और बैंक अधिकारियों पर ठगी का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पति ने कोर्ट के बाहर पत्नी से की मारपीट: जान से मारने की धमकी
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला घायल, रिपोर्ट दर्ज