/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/fdtu-2025-10-11-22-01-28.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में शादी की तैयारियों के बीच शनिवार को दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। शादी की खरीदारी के लिए जा रही मां-बेटी की तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मां-बेटी 4 फीट उछलकर जमीन से जा टकराई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंद, नंदोई और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
भतीजे सरफराज की शादी की खरीदारी के लिए पाकबड़ा जा रही थीं
मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ इलाके के गांव मघपुरी इनायतपुरी के रहने वाली नौशाद की पत्नी रशीदा खातून (27) अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी आफरीन को लेकर नंदोई नजाकत अली, नंद राशीदा और भांजी साईवा निवासी दबका नन्हेड़ा थाना अमरोहा देहात के साथ भतीजे सरफराज की शादी की खरीदारी के लिए पाकबड़ा जा रही थीं। फलैदा मोड़ तेल फैक्ट्री के पास अगवानपुर बाईपास पर पाकबड़ा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया
हादसे के बाद बाइक सवार मां-बेटी 4 फीट उछलकर जमीन से जा टकराई। इस हादसे में राशीदा खातून और मासूम आफरीन की मौके पर ही मौत हो गई। नंदोई नजाकत अली, नंद राशीदा और भांजी साईवा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया
राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम और किसी भी कानूनी कार्रवाई के बिना ही शवों को गांव ले गए। गांव में घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंडशिप के जरिए भजन गायक की पत्नी से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन: आरोपी अजहर ने नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया
यह भी पढ़ें:रेप और धर्म परिवर्तन के आरोपी को उम्रकैद: शादाब अली ने पीड़िता को धर्म बदलने पर मजबूर किया था, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले मुरादाबाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा की तैयारी, 50 उपनिरीक्षकों की जल्द होगी तैनाती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 18 से 20 अक्टूबर तक लगने वाले आतिशबाजी बाजार की नीलामी 14 अक्टूबर को होगी