/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/1000426614-2025-07-22-06-42-15.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबादवासियों को गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ेगा। सुबह से ही आसमान में बादलों की हल्की चादर दिखाई दी, लेकिन तेज धूप और ऊंचे तापमान ने लोगों को राहत नहीं दी। मौसम विभाग ने दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ हल्की फुहारों की संभावना जताई है।
हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी से अधिक रहने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी से अधिक रहने की संभावना है, जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिलना मुश्किल है।
शहरवासियों को दिन के समय धूप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। कांवड़ यात्रा के चलते सड़कों पर पहले से ही भीड़भाड़ है, ऐसे में उमस भरे मौसम में लू लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें:जामा मस्जिद सर्वे बवाल की मजिस्ट्रियल जांच फिर शुरू, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: आशीष सिंह ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर शहर का नाम किया रोशन, 23 जुलाई से मलेशिया में खेलेंगे
यह भी पढ़ें:अमरोहा में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण टक्कर, मासूम बच्ची और टीचर की मौत 13 घायल
यह भी पढ़ें:पंद्रह साल पुरानी रंजिश में हमला, कोर्ट के फैसले से पहले किशोरी सहित पांच पर धारदार हथियारों से वार